गांधी जी की हत्या के कुल छह प्रयास हुए

1915 में गांधी जी दक्षिण अफ्रीका छोड़कर भारत आ गये। उस दिन से 30 जनवरी 1948 को मारे जाने के बीच, उनकी सुनियोजित हत्या के कुल छह प्रयास हुए। जो लोग उनकी हत्या के पीछे पाकिस्तान को दिये जाने वाले 55 करोड़ रुपये को वजह बताते हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए कि 55 करोड़ का मामला तो बंटवारे के समय खड़ा हुआ, फिर गांधी जी की जान लेने की कोशशें 1934 से ही क्यों हो रही थीं?