कर्नाटक का मां चामुंडेश्वरी देवी मंदिर, यहां गिरे थे माता सती के बाल

दक्षिण के अन्य मंदिरों की तरह ही चामुंडेश्वरी मंदिर में सामान्य दर्शन के अलावा विशेष दर्शन का भी कूपन उपलब्ध रहता है. चामुंडा देवी के दर्शन के लिए रोज देश भर से हजारों श्रद्धालु वहां पहुंचते हैं. नवऱात्रि के समय मंदिर में ज्यादा भीड़ होती है. चामुंडा पहाड़ी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धर्मशाला में आवास की सुविधा उपलब्ध है. यहां अन्न क्षेत्र का भी संचालन होता है, जहां आप भोजन ग्रहण कर सकते हैं.