कोविड काल : गंगा में तैरती लाशें सरकार से जवाब चाहती हैं

इस समय भारत कोविड संक्रमण से होने वाली मौतों से हलकान है. कई दिनों से दवाओं और ऑक्सीजन की किल्लत की खबरों से इतर अब एक नये प्रकार की सूचना ने दहशत फैला रखी है. यह खबर गंगा नदी में बड़ी मात्रा में तैरती लाशों के सम्बन्ध में है. उत्तराखंड से लेकर बिहार तक गंगा घाटों पर लाशों का अंबार लगा है. इससे जनता में बेचैनी है और सरकारी अमला इस मामले को दबाने में लगा है. सरकार इन्हे कोविड के कारण हुई मौतों का मामला और अंतिम संस्कार में अक्षम परिजनों से जोड़ कर देख रही है. इसके अतिरिक्त बिहार या उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्रशासन द्वारा इसे बाहरी क्षेत्र का बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की जा रही है.