जलवायु परिवर्तन और कोरोना महामारी के वायरस का संबन्ध हमारे खान-पान के साथ

गर्मी की लहर के बारे में न भी पढ़ा हो पर कोरोना की लहर से तो ज़रूर गुज़रे होंगे। वूहान की जंगली जानवरों की मंडी से या वायरस शोध प्रयोगशाला से फैली इस महामारी से अब तक चालीस लाख लोग मारे जा चुके हैं। अकेले अमरीका में छह लाख से अधिक, ब्रज़ील में पाँच लाख से अधिक और भारत में लगभग पाँच लाख लोगों की जान जा चुकी है।