भारत में आयुर्वेद का शोर और सच

एक दवा बनाने वाली कम्पनी कोरोना जैसे संवेदनशील महामारी की दवा बनाती है,उसे मंत्रियों की उपस्थिति में सीधे पब्लिक के लिए टेलीविजन पर लांच कर देती है।विरोध विवाद के बीज कोरियर द्वारा दवाई कोरोड़ो परिवारों में पहुँच जाती है।इस दवाई के सेवन के लिए वैद्य या आयुर्वेदिक चिकित्सक की कोई जरूरत नहीं है।ऐसा टेलीविजन पर आम बात है,रोज गैस,लीवर,स्त्रीरोग,गठिया,वात,बवासीर,पौरुषवर्धक आदि की गारंटी वाली दवायें अखबारों, टेलीविजन पर दिख जाती है।