Depression अवसाद में आयुर्वेद चिकित्सा कितनी कारगर!

माना जाता है कि जो लोग लंबे समय से एंटीडिप्रेसेंट दवाएं ले रहे हैं, ये दवाएं उनके तंत्रिका तंत्र को शिथिल कर देती हैं. चिंता से बचने के लिए ली गई दवा जिंदगी को और भी कष्टकारी बना सकती हैं. साइकोथेरेपी एंड साइकोमैटिक्स नामक पत्रिका में प्रकाशित शोध रिपोर्ट के अनुसार ऐसी दवाओं का सेवन करने वालों में अन्य व्याधियों की संभावना बढ़ जाती है. जो व्यक्ति अवसाद से ग्रसित रहता है, उनमें आत्महत्या करने तथा हृदयाघात और पक्षाघात होने की आशंका काफी रहती है.अचानक बहुत खुश या दुखी होना भी मानसिक बीमारी कही जाती है.