शोर-शराबे के बावजूद अडाणी ग्रुप को मिला गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने का बड़ा ठेका

पिछले कुछ वर्षों के दौरान देश के सबसे तेज़ रफ्तार से तरक्की करने वाले उद्योग समूह अडाणी ग्रुप को यूपी के गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का बहुत बड़ा ठेका मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के 80 फीसदी हिस्से को बनाने का ठेका गुजरात ही नहीं, अब देश के प्रमुख उद्योगपति बन चुके गौतम अडाणी के समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) को दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) से इस परियोजना के तीन बड़े हिस्से को विकसित करने का ठेका मिला है.