योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व का नया चेहरा

उन्हें कट्टर हिंदू माना जाता है .और इस कट्टरता की कोई सीमा भी नहीं है .पर वे सन्यासी हैं और सन्यासी की तरह ही जीते हैं .वे मुख्यमंत्री भी हैं .इस सन्यासी मुख्यमंत्री की दिनचर्या रोज सुबह तीन बजे शुरू होती हैं . नित्य कर्म के बाद पूजा पाठ ,ध्यान आदि करते हैं .फिर वे सुबह सुबह ही अफसरों से संपर्क करते हैं .करीब नौ बजे तक .उसके बाद दस बजे से बैठको का सिलसिला दौरा हुआ तो दस ग्यारह बजे तक निकल जाते हैं .यह दिनचर्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है .जो हिंदुत्व की सिर्फ बात नहीं करते बल्कि हिंदुत्व को जीते हैं .अब उनका हिंदुत्व कैसा है और उससे कौन सहमत है या असहमत है यह अलग मुद्दा है .पर उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश इस समय हिंदुत्व की धारा को तेज धार दे रहा है .मध्य प्रदेश ,हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्य अब उसकी नक़ल कर रहे हैं .