क्या है सपा कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच झड़प और लाठीचार्ज का सच?

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण 5 दिसम्बर 2021 को अपनी छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देने के लिए जब कार्यक्रम स्थल चहनिया पर इकट्ठा हुए थे, तभी क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, जिससे समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को गम्भीर चोटें आयीं। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।