चिंता पर चर्चा Part II : देश में बेरोजगारी बढ़ने से बढ़ी खुदकुशी करने वालों की संख्या, क्या कहते हैं अर्थशास्त्री

जॉब​लेस ग्रोथ को इस तरह से समझिये. 1970 के दशक में जब हमारे देश में एक प्रतिशत की इकोनॉमिक ग्रोथ होती थी, तो लगभग 0.4 प्रतिशत रोजगार का सृजन होता था. 2010 आते आते हमारी स्थिति पूरी तरह से बदलना शुरू हो गयी. 2010 में ही जब एक प्रतिशत इकोनॉमिक ग्रोथ हो रही थी तो हमारे यहां मात्र 0.01 प्रतिशत रोजगार ​सृजन हो रहा था. 2020 आते आते यह उससे भी बहुत ज्यादा नीचे चला गया.