सरदार उधम सिंह के किरदार को परदे पर जीवंत करने में कामयाब रहे विक्की कौशल

‘मसान’, ‘संजू’, ‘उरी’ के बाद विक्‍की कौशल यहां एक बार फिर अलग रंग में रंगे नजर आते हैं. अनाथ उधम सिंह से लेकर ऊंचे स्‍तर के क्रांतिकारी युवक में उनकी तब्‍दीली के हर पक्ष, चाहे वो शारीरिक हो या फिर मानसिक, को विक्की ने बखूबी परदे पर जीवंत किया है.