स्ट्रॉबेरी का उत्पादन: नकदी फसलें बदलेंगी किसानों की किस्मत…

कुछ कर गुजरने की चाह इंसान को विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता की राह खोल देती है। कठिन समय और विषम परिस्थितयों में सफलता की एक ऐसी ही इबारत केसली (सागर) में स्ट्रॉबेरी का उत्पादन कर एडवोकेट अनिरूध्द सिंह दांगी लिखने का प्रयास कर रहे हैं। अपने पहले ही प्रयास में स्ट्रॉबेरी का उत्पादन लेकर क्षेत्र को प्रेरणापात्र बने एडवोकेट दांगी गेंहू, चना जैसी पारंपरिक फसलें लेने वाले बुन्देलखंड के किसानों को नये कृषि प्रयोगों के लिए तैयार करना चाहते हैं।