एक जनरल की मृत्यु से उठते सवाल! जवाब कब और कौन देगा?

देश को एक बड़ा सदमा पहली बार तब लगा था जब जनवरी 1966 में फ़्रांस-इटली के बीच फैली आल्प्स पर्वत श्रृंखला के ऊपर एयर इंडिया 101 विमान क्षतिग्रस्त हो गया था और उसमें देश के सर्वोच्च परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा का निधन हो गया था।भाभा के निधन के हादसे को आधी सदी से ज़्यादा का वक्त गुज़र चुका है।