अचानक नहीं उत्पन्न हुआ है कोयला संकट, इसके चलते चरमरा सकती है देश की बिजली व्यवस्था

जुलाई-अगस्त-सितंबर के महीने वर्षा के महीने होते हैं, जब कोयला खदानों में कोयला गीला हो जाता है और कई खदानों में पानी भी भर जाता है. इस प्रकार देखा जाए तो अप्रैल से जून के बीच में पर्याप्त कोयला भंडारण न करने के लिए सीधे तौर पर इन राज्यों का शीर्ष प्रबंधन दोषी है.