मोटे लोगों में कोरोना ज़्यादा घातक

मोटापे’ को बॉडी मास इंडेक्स (BMI) से मापा जाता है. जो कि सरल शब्दों में व्यक्ति के वजन और उसकी लंबाई का एक अनुपात होता है. आदर्श स्थिति में किसी भी व्यक्ति का BMI 25 से अधिक हो तो उसे मोटा कहा जाता है. लैंसेट के शोधपत्र ने आंकड़ों के माध्यम से दिखाया है कि BMI जैसे-जैसे 23 से ऊपर की ओर बढ़ता है, व्यक्तियों में कोरोना से लड़ने की क्षमता कमतर होती जाती है. ऐसे लोगों को संक्रमण की स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती होने, ऑक्सिजन सपोर्ट में रखने की जरूरत स्वस्थ व्यक्ति की तुलना में बढ़ जाती है.