जवाहरलाल नेहरू और रायबरेली का किसान आंदोलन

आज से 100 साल पहले जनवरी 1921 की शुरुआत से ही रायबरेली में किसान आंदोलन उग्र हो उठा 4 जनवरी 1921 को डीह तथा रुस्तमपुर बाजार की घटना के बाद 5 जनवरी को चंदनिहा में किसान नेता पंडित अमोल शर्मा बाबा जानकी दास मुंशी कार्य का प्रसाद के नेतृत्व में 3000 से अधिक किसानों ने जमीदार की कोठी घेर ली थी।