नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा बनारस में में गंगा प्रदूषण को लेकर बड़ा आदेश

एनजीटी नें पर्यावरण सुरक्षा केस में सर्वोच्च न्यायालय के पुराने फैसले के आधार पर उतर प्रदेश सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानें को कहा है।
एनजीटी नें वरुणा व अस्सी नदी में अवैध निर्माण को चिन्हित करनें का भी आदेश दिया है।
एनजीटी नें अपनें फैसले में ललिता घाट के सामनें गंगा की धारा में बन रहे प्लेटफार्म का भी जिक्र है।याचिका में कहा गया है कि नदी की धारा में यह पक्का निर्माण ग़ैर क़ानूनी है. इससे नदी जल धारा में रुकावट के चलते पानी हरा हो गाय है और आगे चलकर सिल्ट जमा होने से नदी बनारस के घाटों से दूर चली जाएँगी.