ओली के बाद गठबंधन सरकार में महंत ठाकुर का पेंच

नेपाली कांग्रेस गठबंधन सरकार का नेतृत्व खुद करना चाहता है तो ओली विरोधी कम्युनिस्ट धड़ा खुद का नेतृत्व चाहता है। मजे की बात है कि पहली बार मधेशी दलों ने सरकार में सहभागिता का महत्व समझा है और गठबंधन सरकार से दूरी बनाने का ऐलान कर नेपाली कांग्रेस और कम्युनिस्ट दलों को बड़ा झटका दिया है। नेपाल के राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इसके पीछे महंत ठाकुर की मंशा या तो खुद पीएम बनने की है या ओली को ही पीएम देखना चाहते हों।