BUDGET 2022-23 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण सुनिये…

BUDGET 2022-23: वित्‍तमंत्री ने घोषणा की कि कोरोना के चलते 2 वर्षों से बंद स्‍कूलों से बच्‍चों का पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए ‘1 क्‍लास 1 टीवी चैनल’ की गिनती 12 से बढ़ाकर 200 तक की जाएगी. इसके अलावा टीचर्स को डिजिटल टूल्‍स से लैस किया जाएगा ताकि वे रीजनल लैंग्वेज में वर्ल्‍ड क्‍लास शिक्षा बच्‍चों काे दे सकें. क्षेत्रीय भाषाओं में कक्षा 1 से 12 तक के लिए फ्री टीवी चैनल की गिनती बढ़ाकर 200 तक की जाएगी.