भारत विभाजन की साजिश में कौन लोग शामिल थे!

आजादी के 74 साल बाद सवाल आज भी खड़ा है कि आखिर भारत के विभाजन के लिये जिम्मेदार कौन था। जिसके कारण देश भी टूटा और लाखों लोगों की जाने गयीं तथा लाखों परिवार शरणार्थी हो गये।नयी जानकारी के अनुसार भारत विभाजन की योजना अंग्रेजों की थी, जिसे जिन्ना और सावरकर का सहयोग मिला.पढ़िए देहरादून से वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रावत का शोधपूर्ण लेख.