इतिहासकारो के इतिहासकार लालबहादुर वर्मा नहीं रहे , उनका लिखा इतिहास नहीं मर सकता

डा. लालबहादुर वर्मा 10 जनवरी 1938 को बिहार के छपरा जिले में पैदा हुए थे. उन्होने 1953 में गोरखपुर स्कूली पढाई और 1957 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. वे पढाई के दौरन छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे। उन्होने लखनउ विश्वविद्यालय से 1959 में स्नातकोत्तर की पढाई के बाद 1964 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी पूरी की.