गांधी जी का रास्ता परिस्थितियों से जूझने का रास्ता

महात्मा गांधी ने जीवन भर संघर्ष किया, जवान से बुढ़ापे तक और कभी निराश नहीं हुए. उनका जीवन दर्शन- सत्य और अहिंसा की सामाजिक जीवन में प्रतिष्ठा , सब धर्मों को बराबर का दर्जा देने, मानव और प्रकृति दोनों में सामंजस्य और न्याय आधारित था. उन्होंने भगवान राम के जीवन चरित से भी बहुत प्रेरणा ली. 30 जनवरी को महात्मा गांधी की शहादत के अवसर पर : पेश है राम दत्त त्रिपाठी के एक भाषण का सार संक्षेप.