कोरोना वायरस : वैक्सीन की ग़ुलामी से मुक्ति कब मिलेगी !

कोरोना वायरस वैक्सीन भारत में लगनी शुरू हो गयी है . पहले चरण में वैक्सीन लगवाने का उत्साह कम था. बड़े राजनेता बच कर रहे , लेकिन एम्स के डायरेक्टर डा रणदीप गुलेरिया समेत कई बड़े डाक्टरों ने वैक्सीन लगवाकर लोगों में विश्वास जगाया है. वैज्ञानिक डा चंद्रविजय चतुर्वेदी का सवाल है कि मानव जीवन में हम कितनी वैक्सीन लगवायें ? क्या वायरस को नियंत्रित करने का और कोई उपाय नहीं ? वैक्सीन की ग़ुलामी से मुक्ति कब मिलेगी?