कोयला और बिजली संकट की हो जांच, उच्चस्तरीय तकनीकी कमेटी बनाने की मांग

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने मौजूदा कोयला संकट को बिजली संकट का एक मुख्य कारण मानते हुए यह मांग की है कि एक उच्चस्तरीय तकनीकी समिति का तुरंत गठन किया जाए, जो मौजूदा कोयला संकट की जांच कर कोयला संकट की जिम्मेदारी तय करे और यह भी सुझाव दे कि ऐसी परिस्थिति में भविष्य में क्या कदम उठाए जाएं, जिससे ऐसा संकट पुनः उत्पन्न न हो.