आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति अभियान

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी को हिंदी का युग प्रवर्तक माना जाता है. इंडियन प्रेस प्रयागराज से प्रकाशित मासिक पत्रिका सरस्वती का 18 वर्ष तक संपादन करने वाले आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ने हिंदी भाषा का परिमार्जन कर खड़ी बोली का रूप दिया. भाषा को नया व्याकरण दिया और नए नए लेखक साहित्यकार कवि तैयार किए.